27 वर्षीय मेलैनी गेडॉस कनेक्टिकट की रहने वाली हैं उन्होने न्यूयॉर्क के प्रैट इंस्टिट्यूट मे पढ़ाई की है। ये जन्म से ही एक जैनेटिक बीमारी से पीड़ित हैं, जिसकी वजह से मेलैनी के शरीर मे बाल, रोमों, नाखून और छोटी हड्डियां पूरी तरह से नहीं हुई है जिसकी वजह से वे हीन भावना से ग्रसित होती जा रही थी।
मेलैनी का आत्म-विश्वास भी डगमगा गया था उनकी ये हालत देख उनकी एक दोस्त ने उन्हे संभाला समझाया और मॉडलिंग के लिए प्रेरित किया मेलैनी की दोस्त ने कहा,”तुम्हारी यह कोशिश बहुतों के लिए प्रेरणा बन सकती है” इसके बाद मेलैनी ने उनके ऊपर होने वाले भद्दे कमेंट्स से लड़ने और पूरी दुनिया को दिखाने के लिए मॉडलिंग करना शुरु किया। अब मेलैनी खुद को नकारात्मकता और हीन-भावना से बचाने मे सक्षम हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal