बिग बॉस 11: बिग बॉस के घर में हुई अर्शी खान की दोबारा एंट्री

बिग बॉस 11: बिग बॉस के घर में हुई अर्शी खान की दोबारा एंट्री

‘बिग बॉस’ का कल का एपिसोड आपने फिर से मिस कर दिया? तो यहां पढ़िए और जानिए कि कल क्या-क्या हुआ है इस घर में…बिग बॉस 11: बिग बॉस के घर में हुई अर्शी खान की दोबारा एंट्री

 *आकाश शिल्पा से सॉरी बोलते दिख रहे हैं। वह शिल्पा की ओर दोस्ती का हाथ बढ़ाते हुए अपने पिछले खराब हुए रिश्ते को सुधारने की कोशिश कर रहे। 
*आकाश कहते हैं कि वह जो भी करते हैं बस आगे बढ़ने के लिए करते हैं, उनकी कोई पर्सनल दुश्मनी नहीं होती। 
*वह शिल्पा के गले लग कर सॉरी बोलते हैं। 
*विकास और हिना शिल्पा के बारे में टास्क को लेकर गॉसिप कर रहे। 
*सुबह होती है और सभी ‘चिकनी चमेली’ पर डांस करते हैं। 
*इस दौरान आकाश फिर शिल्पा के करीब आने की कोशिश करते हैं, जिसपर शिल्पा भड़क जाती हैं। 
*शिल्पा पुनीश से कहती हैं कि वह आकाश को कहे कि वह उनसे दूर रहे। 
*आकाश शिल्पा से नाराज हो जाते हैं कि उन्होंने यह बात पुनीश से क्यों कही, वह उन्हें बोल सकती थी। 
*आकाश कहते हैं उन्होंने गुड मॉर्निंग हग किया बस, एक तो सॉरी बोला और ऊपर से उन्हें गलत ठहरा रहीं शिल्पा। 
*आकाश ने शिल्पा पर आरोप लगाया कि उन्होंने उनके बट को हाथ लगाया। 
*शिल्पा भड़क गईं और उन्होंने कहा कि जब आकाश जबरदस्ती उन्हें हग करने के लिए आए तब उन्होंने ऐसा किया। 
*शिल्पा कहती हैं कि मुझे बट पर नहीं बल्कि गाल पर थप्पड़ मारनी चाहिए थी। 
*पुनीश और विकास उन्हें कहते हैं कि सॉरी बोलो और बात को यहीं खत्म करो। 
*शिल्पा कह रहीं कि जब आकाश की मर्जी होती है तब सॉरी बोले, जब मन करे तो लड़े। 
*आकाश कहते हैं कि शिल्पा ने उनके बट पर मारकर मोलेस्ट करने की कोशिश की है। 
*शिल्पा कह रहीं कि आकाश यहां से जाते-जाते उनसे थप्पड़ खाकर जाएंगे।*शिल्पा फिर वॉशरूम एरिया में जाकर कैमरे के सामने बातें कर रहीं। 
*विकास पुनीश को लव के वोट को काउंट करने को कहते हैं, उन्हें लग रहा कि ये वोट 393 नहीं लग रहे। 
*दोनों काउंट करते हैं और काउंट करने पर वोट 293 हुए। 
*शिल्पा कहती हैं कि हो सकता है कि उन्होंने गलती से लिखा होगा। 
*वे हिना को भी कहते हैं यही बात और वह कहती हैं कि हो सकता है कि गलती से लिखा होगा। हिना कहती हैं कि उन्हें 364 वोट मिले थे और उन्होंने 464 से लिखा था। 
*बिग बॉस ने कहा कि आप सबको मिलकर घर के सबसे मतलबी सदस्य का नाम चुनना होगा। आकाश को यह टाइटल मिलता है। 
*बिग बॉस में पर्दा उठता है और हिना की एंट्री हुई। 
*वैसे तो सभी खुश होते हैं, लेकिन सबसे खुश विकास दिखते हैं। वह अर्शी को देखकर रोने लग जाते हैं। 
*बिग बॉस कहते हैं कि बिग बॉस इस बार घर में आपको दिए कार्य की संचालक और जज बनकर आई हैं। 
*हिना अर्शी से कहती हैं कि तुम मेरे लिए खाना बना दो, आजकल हमें विकास गुप्ता खाना खिलाते हैं। 
*विकास बिग बॉस की घोषणा पढ़ते हैं। ये टास्क खुद के लिए पैसे जीतने का है। यह मौका अभी आकाश को मिला है क्योंकि उन्हें घरवालों ने सबसे मतलबी इंसान घोषित किया है। टास्क के अनुसार अगर कोई आकाश से भी ज्यादा मीन बन सकता है। 
*पुनीश शिल्पा से कहते हैं कि अर्शी तो वैसे भी आकाश और विकास के साथ बाइस्ड है, वो तो उनका ही साथ देगी। शिल्पा कहती हैं नहीं ऐसा तो नहीं है। *अर्शी शिल्पा से कहती हैं कि आपने मुझे मिस किया था? मैंने तो आपको सॉरी कहने की इतनी कोशिश की थी। शिल्पा कहती हैं कि मुझे आकाश को सबक सिखाना है। 
*टास्क में अगला नंबर विकास का आता है। घरवालों को विकास के साथ कोई मीन हरकत करनी होती है। 
*शिल्पा कहती हैं कि मैं विकास के कोई भी 5 कपड़े या जैकेट रंग में डालना चाहती हूं। आकाश कहते हैं कि विकास का शेविंग क्रीम बर्बाद करना चाहता हूं। हिना कहती हैं विकास का ड्रैगन ब्रेसलेट या फैमिली फोटो में बर्बाद करना चाहती हूं। पुनीश कहते हैं कि वह विकास के जूते नष्ट करना चाहाते हैं। 
*अर्शी यह मौका शिल्पा को देती हैं। विकास शिल्पा से कहते हैं कि आप टीशर्ट डाल दो। विकास कहते हैं कि प्लीज़ आप मुझे ये वापस कर दो इसकी जगह 3 और ले लो। शिल्पा कहती हैं कि बता दो कि किस रंग में डुबोना है। 
*विकास रिक्वेस्ट करते हैं और शिल्पा कपड़े वापस कर देती हैं। 
*विकास हिना से कहते हैं कि मेरे लिए कोई जरूरी नहीं थी वह हुड। मैं तो अपना टास्क कर रहा था। मैं शिल्पा को रोक रहा था और वह रुक गईं क्योंकि उनको टास्क करना ही नहीं थी। 
*शिल्पा कहती हैं कि मैंने टास्क इसलिए नहीं किया क्योंकि आकाश से ज्यादा मैं मीन नहीं बन सकती। 
*अर्शी और आकाश रात को बात करते हैं। अर्शी कहती हैं कि जब मैं गई थी तब तो तुम और शिल्पा दोस्त थे। आकाश कहते हैं कि शिल्पा को लगता है कि ये शो उसका है। 
*अर्शी कहती है जो भी उनसे बदतमीजी करता है, वह बाहर खराब दिखता है। इसका कुछ नहीं कर सकते।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com