एजेंसी/ ‘बागी’ फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. फिल्म निर्माता सब्बीर खान ने कहा है कि फिल्म से जुड़े लोग फिल्म के सिक्वल के बारे में बाते कर रहे है. इस फिल्म में मुख्य किरदार में टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर नजर आये थे. यह फिल्म 29 अप्रैल को रिलीज की गई थी. तथा यह फिल्म बॉक्स आफिस पर अभी भी अपना शानदार परफार्मेंस को दोहरा रही है। तथा फिल्म की सफलता के बाद इसके मेकर्स ने अपनी और से एक शानदार पार्टी का आयोजन रखा था|
यह पार्टी मुंबई के होटल ‘The Korner House’ में पार्टी ऑर्गनाइज की गई थी. इस दौरान पार्टी में बहुत सी दिग्गज शख्सियतें शामिल हुई जिनमे की अभिनेता सलमान खान व संजय दत्त भी शामिल थे. इस दौरान देखा गया की इस पार्टी में हमे अभिनेता टाइगर श्रॉफ और अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के कई करीबी दोस्त पहुंचे, लेकिन श्रद्धा की दोस्त आलिया भट्ट इस पार्टी से नदारद रहीं|
सुनने में तो यह भी आ रहा है की बॉलीवुड इंडस्ट्री में श्रद्धा आलिया से कही अधिक सफल हो रही है तथा इसी कारण से शायद श्रद्धा की ये सफलता आलिया को डरा रही है। इसके साथ साथ यह भी सुनने में आ रहा है कि आलिया नहीं चाहतीं कि श्रद्धा फिर से किसी फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ काम करें|
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal