बसंत पंचमी पर भेजे मजेदार WhatsApp GIF, जानिए आसान तरीका

नई दिल्ली, देशभर में आज 5 फरवरी 2022 को बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जा रहा है। इस दिन विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा होती है। अगर आप बसंत पंचमी को किसी दोस्त या फिर रिश्तेदार को बंसत पंचमी की शुभकामनाएं देना चाहते हैं, तो वॉट्सऐप एक अच्छा प्लेटफॉर्म हो सकता है। वॉट्सऐप पर बसंत पंचमी के खास GIF मौजूद हैं। आइए जानते हैं कि आखिर इसका कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं-

कैसे भेजे बंसत पंचमी के GIF

  1. सबसे पहले वॉट्सऐप चैट ओपन करना होगा।
  2. फिर वॉट्सऐप चैट बार के लेफ्ट साइड मौजूद इमोजी आइकन पर क्लिक करना होगा।
  3. इमोजी, GIF और स्टीकर तीन ऑप्शन दिखेंगे।
  4. अगर आप इमोजी भेजने चाहते हैं, तो आपको इमोजी ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  5. इसके बाद लेफ्ट साइड दिखने वाले सर्च ऑप्शन में बसंत पंचमी से जुडी GIF इमेज को सर्च करना होगा।जहां कई सारे ऑप्शन मौजूद रहेंगे।
  6. इन ऑप्शन मे से किसी को सेलेक्ट करके भेज देना चाहिए।
  7. इसी तरह वॉट्सऐप स्टीकर इमोजी को भेजा जा सकेगा।

कैसे डाउनलोड करें स्टिकर

  1. सबसे पहले वॉट्सऐप चैट या ग्रुप चैट ओपन करें।
  2. स्टिकर पैक जोड़ने के लिए इमोजी > स्टिकर >प्लस पर टैप करें.
  3. फिर स्टिकर पैक डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करें।
  4. फिर बैक ऑप्शन पर क्लिकर करें।
  5. आप जो स्टिकर भेजना चाहते हैं उसे सर्च करके उस पर टैप करें.
  6. ऐसा करने पर वह स्टिकर ऑटोमैटिकली चला जाएगा.

अन्य ऑप्शन:

  1. स्टिकर के ज़्यादा ऑप्शन देखने के लिए जोड़ें पर टैप करें.
  2. सभी स्टिकर टैब पर स्क्रोल करके सबसे नीचे जाएं, फिर और स्टिकर पाएं पर टैप करें।
  3. ऐसा करते ही आप Google Play स्टोर पर पहुंच जाएंगे. यहां से आप स्टिकर ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं।
  4. आपने जो स्टिकर डाउनलोड किए हैं उन्हें देखने के लिए सर्च करें पर टैप करें।
  5. आप टेक्स्ट या इमोजी का इस्तेमाल करके स्टिकर ढूंढ सकते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com