Bada Mangal 2022: हिंदू पंचांग के अनुसार, वार के हिसाब से मंगलवार का दिन भगवान हनुमान को समर्पित है। इस दिन पवन पुत्र हनुमान की विधि-विधान से पूजा करने से सभी इच्छाएं पूर्ण होती है। वहीं ज्येष्ठ मास के मंगलवार का काफी अधिक महत्व है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ज्येष्ठ मास के मंगलवार के दिन बजरंगबली अपने प्रभु श्री राम से जंगलों में मिले थे। इसी कारण इस ज्येष्ठ मास के हर मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने से दोगुना फल मिलता है। ज्येष्ठ मास में पड़ने वाले मंगलवार को बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल के नाम से जाना जाता है। ज्येष्ठ मास में पूरे 5 मंगलवार पड़ रहे हैं। जानिए बड़ा मंगल में कौन से उपाय करना होगा शुभ।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मंगलवार के दिन भगवान हनुमान की पूजा करने से हर तरह के भय से मुक्ति मिल जाती है। इसके साथ ही हर कष्टों से छुटकारा मिलने के साथ सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।
बड़े मंगल के दिन करें ये उपाय
बड़े मंगल के दिन भगवान हनुमान को चोला चढ़ाना शुभ माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन भगवान की पूजा करने के साथ चोला चढ़ाने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है।
बड़ा मंगल के दिन भगवान हनुमान जी को चमेली और सिंदूर मिलाकर लेप लगा दें। ऐसा करने से बजरंगबली जल्द प्रसन्न हो जाते हैं।
बड़ा मंगल या फिर हर मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा के साथ राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें। इससे हर तरह के भय से मुक्ति मिल जाएगी।
भगवान हनुमान को भोग के रूप में गुड़ और चने की दाल अर्पित करें। इससे वह जल्द प्रसन्न होते गहैं।
धन लाभ के लिए भगवान हनुमान जी को केवड़े का इत्र और गुलाबों की माला अर्पित करें।
बड़ा मंगल के अलावा हर मंगलवार के दिन सुंदरकांड का पाठ करना लाभकारी होगा। ऐसा करने से व्यक्ति को हर समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।