अकसर विवादों में रहने वाले अकबरूद्दीन ओवैसी ने अभी हाल ही में भड़काऊ बयान देते हुए पीएम मोदी पर तीखा हमला किया। ओवैसी ने मुस्लिमों को धर्म के आधार पर वोट देने की अपील की। उन्होंने मुस्लिमों की हत्या और समुदाय पर हुए हमलों के मामलों का जिक्र करते हुए कहा कि आज मुल्क के सेकुलर लोग कहा हैं अखलाक को मारा गया, नोमान को मारा गया, जुनैद को मारा गया टोपी पहनना गुनाह है क्या? मुसलमान होना गुनाह है क्या?
ये वीडियो बेहद अश्लील है ( अकेले में ही देखें ) पर ये आज के स्कूलों में एजुकेशन और अंग्रेजियत के नाम पर हो रहे घटिया काम और शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलता है…
ओवैसी ने कहा कि ओ विश्व हिंदू परिषद वालो, आरएसएस वालो, नरेंद्र मोदी सुन लो ये मुल्क किसी एक का नहीं ये जितना तेरा है, मुल्क मेरा भी है। अगर हिंदू तिलक लगाकर घूम सकता है तो मुसलमान भी टोपी पहन सकता है। वैसे ओवैसी इन सब दलीलों को देकर अपनी राजनीति की रोटी सेंकना चाहते हैं और जनता को धर्म के नाम पर गुमराह करते हैं।
ये हिंदु विरोधी नेता है। इनकी बौखालहट तब बढ़ गई जब यूपी में मुख्यमंत्री योगी को बना दिया गया उसके बाद से ही अपनी बौखलाहट में ये कुछ भी बोले जा रहे हैं उन्होंने तो हिन्दुओं का खत्म करने की बात तक कह दी और उसकी प्रतिक्रिया में क्या हुआ था।
आज हम आपको वही वीडियो दिखाने जा रहे हैं साथ में एक वीडियो और सामने आया है जब एक व्यक्ति में बीच बाजार में ओवैसी की पिटाई कर दी जिसके बाद उसके साथ उसे गाड़ी में लेकर हॉस्पिटल ले गए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal