हर मां का अपने बच्चे के पालन-पोषण का तरीका अलग-अलग होता है, लेकिन एक्सपर्ट्स का कहना है कि मांओं को अपने बच्चों को प्यार भरी झप्पी देना नहीं भूलना चाहिए. ‘हगीस’ के साथ जुड़ी क्लिनिकल साइकोलोजिस्ट प्रेरणा कोहली ने कहा कि आपकी झप्पी में कई भावनात्मक फायदे भी होते हैं.
उन्हें अच्छे से सुलाएं– अगर आप अपने बच्चे की नींद के कुछ वक्त बाद तक अपने बेहद करीब रखें और थपथपाएं. यह उनकी नींद के लिए बेहद फायदेमंद है. आपकी झप्पी की गरमाहट उन्हें आराम देती है और उन्हें बेहतर रूप से सोने में मदद करती है.
ये ब्रेसलेट बताएगा प्रेंगनेंट होने का सही वक्त
स्ट्रॉंग इम्यूनिटी– बच्चे को अपने सीने से लगाना, पुचकारना उनके सेहत के लिए लाभकारी हो सकता है. इससे उनकी बल्ड सेल्स बढ़ती हैं, जो आपके बच्चों को काफी हद तक बीमारियों से बचाए रख सकती हैं.
बीमारी– आपकी प्यार भरी झप्पी आपके बीमार बच्चे को जल्द ठीक होने में भी मदद करती है. यह उनके शरीर से ओक्सिटोसिन को अलग करती है. जन्म के समय से पहले ही पैदा होने वाले बच्चों के मां-बाप को भी यह सलाह दी जाती है.सबसे जरूरी बात यह भी है कि 90% डॉक्टरों और एक्सपर्ट्स का मानना है कि एक नवजात शिशु अपनी मां की पहचान उसकी झप्पी से ही करता है. मां के तन की खुशबू और छुअन ही उसे एहसास दिलाती है कि वह अपनी मां की गोद में है.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
