एजेंसी/ बेंगलूर : अपने जबर्दस्त नेतृत्व की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर (RCB) को IPL-9 के फाइनल में पहुंचाने वाले भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की नजरें IPL के एक सत्र में 1000 रन बनाने का कीर्तिमान स्थापित करने पर होंगी.
IPL के एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को दिए जाने वाले ऑरेंज कैप की रेस में विराट ही 919 रनों के साथ सबसे आगे चल रहे हैं. विराट के बाद इस सूची में दूसरे स्थान पर सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर हैं जिन्होंने अभी तक 779 रन बनाए हैं. वह विराट से 140 रन पीछे हैं.
आप को बता दें कि IPL का खिताबी मुकाबला आज बेंगलूर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बेंगलूर और हैदराबाद के बीच खेला जाना है. विराट ने अब तक IPL-9 के 15 मैचों में 83.54 की औसत और 151.90 के स्ट्राइक रेट से 919 रन बना चुके हैं. उन्होंने इस दौरान 4 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं.