प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) ने इस साल होने वाली प्रवेश और भर्ती परीक्षाओं का संशोधित टाइम टेबल गुरुवार को जारी कर दिया है। इस साल 10 प्रवेश और भर्ती परीक्षाएं होनी हैं। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए केंद्रों पर उम्मीदवारों को सुरक्षित शारीरिक दूरी का पालन पीईबी को कराना होगा।
पीईबी ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित कराता है। बोर्ड के पास ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों की संख्या सीमित है। जितने उम्मीदवारों की परीक्षा बोर्ड एक दिन में करा लेता था, सुरक्षित शारीरिक दूरी का पालन कराने की वजह से अब उस संख्या से आधे उम्मीदवारों की ही परीक्षा एक दिन में आयोजित हो सकेगी। इस वजह से परीक्षा के दिनों का समय लगभग दोगुना हो जाएगा।
दो साल से टल रही थी परीक्षा
प्राथमिक शाला शिक्षक पात्रता परीक्षा पिछले दो साल से टल रही थी। बार-बार तारीख घोषित होने के बावजूद यह परीक्षा टल रही है। इस बार 19 सितंबर इसके लिए प्रस्तावित की गई है। यह परीक्षा सबसे बड़ी परीक्षा होगी। इसमें अनुमानित साढ़े छह लाख उम्मीदवार शामिल होंगे। शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए हर दिन बोर्ड करीब 20 हजार उम्मीदवारों की परीक्षा कराता आया है। लेकिन इस बार यह संख्या आधी हो जाएगी। इस बार बोर्ड हर दिन करीब दस हजार उम्मीदवारों की परीक्षा आयोजित करेगा।
परीक्षा तारीख
डिप्लोमा इन एनिमल हस्बेंड्री प्रवेश परीक्षा : 18-19 जुलाई
प्री वेटरनरी प्रवेश परीक्षा : 18-19 जुलाई
प्री पॉलिटेक्निक टेस्ट : 25-26 जुलाई
प्री एग्रीकल्चर टेस्ट : 8-9 अगस्त
ग्रुप पांच फार्मासिस्ट भर्ती टेस्ट : 22-23 अगस्त
ग्रुप तीन इंजीनियर टेस्ट : 5-8 सितंबर
गु्रप दो भर्ती टेस्ट : 12-13 सितंबर
प्राथमिक शाला शिक्षक पात्रता परीक्षा : 19 सितंबर से शुरू (समाप्ति की तारीख आवेदनों के आधार पर घोषित होगी)
आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी भर्ती परीक्षा : 17-20 अक्टूबर
जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा : 24 अक्टूबर
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
