फेसबुक पर चैट करने वाले फ्रैंड की लोकेशन बताने वाला फीचर अब बंद कर दिया गया है. कारण यह कि इससे फेसबुक यूजर्स की प्राइवेसी को गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया था. हाल ही मैसाच्यूसेट्स के छात्र अरन खन्ना ने क्रोम ब्राउजर के लिए एक ऐसा क्रोम एक्सटेंशन लांच किया था जो आपके फ्रेंड की लोकेशन अपने आप ही बता देता था. मारूडर्स मैप नामक यह एक्सटेंशन फेसबुक मैसेंजर से लोकेशन डाटा कलेक्ट करता था और कुछ ही सेकंड्स में आपकी चैट पर आने वाले फ्रेंड की लोकेशन का मैप आपके सामने पेश कर दिया करता था. खन्ना ने मैशएबल के कथन के अनुसार यह कोट किया कि उसने फेसबुक की रिक्वेस्ट पर ऑफिशियल वर्जन को डिएक्टिवेट कर दिया है, यद्दपि यह गिटहब पर उपलब्ध है.