शातिर चेन लुटेरों के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई तेज कर दी है। नैनी के बाद अब खुल्दाबाद थाना क्षेत्र में बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हुई। यहां भी महताब नामक बदमाश को गोली लग गई। हिरासत में लेकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि उसके दो साथी नायाब और सलीम को गिरफ्तार किया गया है। तीनों के कब्जे से तमंचा, कारतूस और लूट का सामान बरामद हुआ है।

पुलिस के मुताबिक रविवार सुबह मुट्ठीगंज में एक महिला की चेन लूटी गई, जबकि उससे पहले चकिया में
घटना हुई थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार बदमाशों की तलाश हुई तो कुछ को उठाकर पुलिस ने पूछताछ की। पुलिस का दावा है कि सोमवार सुबह कंपनी बाग के पास भी छिनैती हुई। सूचना पर पुलिस और सर्विलांस प्रभारी बृजेश ङ्क्षसह टीम के साथ बदमाशों के पीछे लग गए।
बाइक सवार तीनों बदमाश भागते हुए खुल्दाबाद थाना क्षेत्र में रेलवे ओवर ब्रिज के पास पहुंचे। तभी इंस्पेक्टर खुल्दाबाद विनीत सिंह ने घेराबंदी कर दी। पुलिस ने बदमाशों को सरेंडर करने के लिए बोला तो फायरिंग करने लगे। जवाबी फायरिंग में महताब के पैर में गोली लग गई। कुछ ही देर में सीओ प्रथम सत्येंद्र तिवारी भी पहुंचकर पूछताछ की।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गोली से घायल महताब और उसके साथी नायाब व सलीम घूरपुर थाना क्षेत्र के बुदांवा गांव के रहने वाले हैं। बाइक पर कोरांव के एक व्यक्ति का नंबर चढ़वाकर लूट कर रहे थे। महताब के खिलाफ सात मुकदमे दर्ज हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal