उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग में पिछले साल की तुलना में इस साल रविवार को सालाना मैराथन में दोगुनी संख्या में विदेशी एकत्र हुए. टूर कंपनियों से यह जानकारी मिली है.
यह सालाना कार्यक्रम किम इल सुंग की जयंती पर आयोजित हो रहे समारोहों का हिस्सा था. यह मैराथन विदेशी लोगों को शहर की सैर करने का मौका देती है.
कोरियो टूर कंपनी के मार्केट लीडर के मुताबिक इस मैराथन में पश्चिमी देशों के करीब 950 सैलानियों ने हिस्सा लिया. पिछले साल इसमें 450 सैलानियों ने हिस्सा लिया था. उत्तर कोरिया के साथ विदेशी देशों के तनाव कम होने के बाद यह आंकड़ा बढ़ा है.