Gautam Gambhir on Danish Kaneria: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज और मौजूदा भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने पाकिस्तान टीम के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया को लेकर बड़ा बयान दिया है। पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने हिंदू क्रिकेटर दानिश कनेरिया के साथ भेदभाव किया था। इस बात को लेकर गौतम गंभीर ने कहा है कि ये बातें पाकिस्तान का असली चेहरा दिखाती हैं।
पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर ने अपने बयान में कहा है, “पाकिस्तान का यही असली चेहरा है। वहीं, दूसरी ओर भारतीय टीम की कप्तानी लंबे समय तक अल्पसंख्यक होते हुए भी मोहम्मद अजहरुद्दीन ने की, जो कि बड़ी बात है।” गौतम गंभीर ने इस मामले में प्रधानमंत्री इमरान खान को भी घसीटा है और कहा है कि एक खिलाड़ी होने के नाते उनकी टीम के खिलाड़ी के साथ ऐसा हुआ बड़ा शर्मनाक है।
गौतम गंभीर ने आगे कहा, “पूर्व क्रिकेटर इमरान खान के प्रधानमंत्री होने के बावजूद, एक खिलाड़ी जो अपने देश का प्रतिनिधित्व करता है, उसे इस सब से गुजरना पड़ता है। यह बड़ी शर्मनाक बात है।”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal