साल 2011 में जब क्रिकेट वर्ल्डकप पर दुनिया की निगाहें थीं उस समय पूनम पांडे के एक बयान ने सभी को हैरान कर दिया था। जी दरअसल उन्होंने कहा था अगर भारत जीता तो वह कपड़े उतारकर होकर स्टेडियम में जाएगी। हालाँकि अब इस बयान के 11 साल बाद एक्ट्रेस ने अपने इस विवादित बयान की वजह का खुलासा किया है। आपको बता दें कि पूनम पांडे (Poonam Pandey) अब OTT पर आने वाले कंगना रनौत के शो ‘लॉकअप’ में हिस्सा लेने जा रही हैं। इन सभी के बीच एक इंटरव्यू के दौरान पूनम ने खुलासा किया है कि उस वक्त उन्होंने ऐसा क्यों कहा था।

उन्होंने कहा- ‘लोग मुझे एक ऐसी ऐक्ट्रेस के तौर पर जानते हैं जो विवादों में रहती है और बोल्ड ऐक्ट करती है। बहुत हो गया, अब लोग असली पूनम पांडे को जानेंगे।’ इसी के साथ पूनम पांडे ने यह भी बताया कि 2011 में उन्होंने वर्ल्ड कप के दौरान सारे कपड़े उतारने वाला विवादित बयान क्यों दिया था। जी दरअसल अदाकारा ने कहा कि, ‘मैंने पब्लिसिटी के लिए वह बयान दिया था। क्योंकि 2011 में मैं कोई जानी पहचानी ऐक्ट्रेस नहीं थी। मैं आउटसाइडर थी और छोटी सी मॉडल थी। लेकिन मुझे एक बड़ा प्लैटफॉर्म चाहिए था जो कि मिल नहीं रहा था। यह तो सभी जानते हैं कि आउटसाइडर तब तक हेडलाइन्स में नहीं आते जब तक कोई बोल्ड बात ना कह दें। उस दौरान मैं महज 18 साल की बच्ची थी, तो मैंने ये सब बस अटेंशन हासिल करने के लिए किया था। जो काम भी कर गया।’
वैसे हम आपको यह भी बता दें कि बीते साल पूनम और सैम बॉम्बे की शादी और उसके बाद अब दोनों अलग हो गए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal