पुजारा: भारत 350 का लक्ष्य हासिल कर सकता है

पुजारा: भारत 350 का लक्ष्य हासिल कर सकता है

भारत के लिए शनिवार को केपटाउन टेस्ट का दूसरा दिन काफी मुश्किल भरा रहा लेकिन चेतेश्वर पुजारा को लगता है टीम इंडिया अभी मुकाबले से बाहर नहीं हुई है। पुजारा ने कहा कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ केप टाउन के न्यू लैंड्स स्टेडियम में भारतीय टीम 350 का लक्ष्य हासिल कर सकती है। साउथ अफ्रीका फिलहाल भारत से 142 रन आगे है और उसके 8 विकेट गिरने अभी शेष हैं। लेकिन पुजारा को उम्मीद है कि दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाज बेहतर प्रदर्शन करेंगे। पुजारा: भारत 350 का लक्ष्य हासिल कर सकता है

 उन्होंने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हम बहुत ज्यादा रनों का पीछा करना नहीं चाहते लेकिन साथ ही मुझे लगता है कि जिस तरह विकेट व्यवहार कर रहा है करीब 350 का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। पहली पारी में हमारा टॉप ऑर्डर अच्छा नहीं खेल पाया था लेकिन दूसरी पारी में हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे और अगर हमने अच्छी बल्लेबाजी की तो बेशक हम 350 से ज्यादा का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं।’ 

विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को पहले दिन 286 के स्कोर पर ऑल आउट तो किया। लेकिन टीम की अपनी शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। मुरली विजय, शिखर धवन और कोहली आउट होकर पविलियन लौट गए। दूसरे दिन रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा पर भारतीय पारी का दारोमदार था। लेकिन पहले सेशन में रोहित आउट हो गए और लंच के बाद पहले ही ओवर में चेतेश्वर पुजारा वॉर्नेन फिलैंडर की एक शानदार गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए। 

 पुजारा ने दूसरे दिन पहले सेशन में काफी संयम से बल्लेबाजी की लेकिन लंच के बाद पहली ही गेंद उनके बल्ले का किनारा लेती हुई विकेट के पीछे चली गई। 

इस बारे में पुजारा ने कहा, ‘मुझे उस गेंद को छोड़ देना चाहिए था। वह ऑफ स्टंप से बाहर थी। मैंने गलती की और आउट हो गया। इसमें मेरी उम्मीद से ज्यादा मूवमेंट था लेकिन मैंने गलती की और खमियाजा मुझे भुगतना पड़ा।’ 

पुजारा ने साउथ अफ्रीकी गेंदबाजी आक्रमण की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘उन्होंने सही स्थान पर गेंदबाजी की। वे जानते थे कि उन्हें क्या करना है। हम उनकी योजना समझ गए थे। रोहित आउट हो गए वरना हम एक साझेदारी बनाने का प्रयास कर रहे थे। कुल मिलाकर हमने पहले सेशन में सिर्फ एक विकेट खोया और दिनभर हमारी बल्लेबाजी अच्छी रही।’ 

पुजारा ने कहा कि नुकसान यह हुआ कि हमनें पहले दिन तीन विकेट खो दिए। मुझे लगता है कि वहां हम अच्छा कर सकते थे लेकिन कुल मिलाकर देखें तो हम अच्छी स्थिति में हैं। हमने आज दो विकेट भी हासिल कर लिए हैं। अगर हमने तीसरे दिन अच्छी गेंदबाजी की और हमें करीब 350 का लक्ष्य हासिल तो लगता है कि हम मुकाबले में बने रहेंगे। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com