कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को केरल के वायनाड में कहा कि उन्होंने बाढ़ प्रभावित केरल की सहायता के लिए पीएम नरेंद्र मोदी से अपील की थी, वह इसके लिए राजी हो गए हैं. राहुल कोझिकोड पहुंचे. वह सोमवार (12 अगस्त) को अपने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र वायनाड पहुंचे हैं, जो बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित है.

मलप्पुरम कलेक्ट्रेट में हुई समीक्षा बैठक में शामिल होने के तुरंत बाद राहुल गांधी ने कहा कि, “यह त्रासदी है और सभी को केरल की सहायता करनी चाहिए. मैंने पीएम नरेंद्र मोदी से मदद के लिए कहा है, वह इसके लिए राजी हो गए हैं.” गौरतलब है कि वायनाड में बाढ़ से अब तक 18 लोगों की जान जा चुकी है और 40,000 से अधिक लोग 203 राहत शिविरों में पनाह लिए हुए हैं.
वहीं, वायनाड लोकसभा सीट से सांसद राहुल गाँधी ने 8 अगस्त को केरल के सीएम पी विजयन से भी अपने निर्वाचन क्षेत्र और राज्य के अन्य हिस्सों में बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद करने की मांग की थी. केरल में बचाव कार्य प्रभावित न हो, इसके लिए पहले राहुल गांधी ने वायनाड की अपनी यात्रा भी स्थगित कर दी थी. अब आज वे वायनाड पहुंच चुके हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal