पीएम का चंडीगढ़ दौरा: आज पहली बार एक मंच से मोदी-शाह देंगे देश को संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुख्य कार्यक्रम सेक्टर-12 के पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (पेक) में रखा गया है। पीएम मोदी वायु सेना के विमान से चंडीगढ़ टेक्निकल एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर में सेक्टर-1 के राजिंदरा पार्क पहुंचेंगे। वहां से सड़क मार्ग से पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज में कार्यक्रम स्थल पर जाएंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को शहर में होंगे। पहली बार दोनों एक साथ एक ही मंच से देश को संदेश देंगे। अमित शाह सोमवार को पहुंच गए हैं। पहले पंजाब राजभवन में उनके ठहरने का इंतजाम था लेकिन अचानक रात में कार्यक्रम बदल गया और वो पंचकूला के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में रुकेंगे। पीएम मोदी मंगलवार को चंडीगढ़ पहुंचेंगे। दौरे को लेकर चंडीगढ़ में भारी सुरक्षा है। कई नाके लगाए गए हैं।

पूरा शहर मोदी-शाह के होर्डिंग से पटा पड़ा है। मध्य मार्ग समेत कई रास्तों व चौक पर बैनर लगाए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुख्य कार्यक्रम सेक्टर-12 के पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (पेक) में रखा गया है। पीएम मोदी वायु सेना के विमान से चंडीगढ़ टेक्निकल एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर में सेक्टर-1 के राजिंदरा पार्क पहुंचेंगे। वहां से सड़क मार्ग से पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज में कार्यक्रम स्थल पर जाएंगे। इसके लिए पूरे रूट को तैयार किया गया है। राजिंदरा पार्क में कुछ दिन पहले ही हेलीपैड को दुरुस्त किया गया है और वहां पर रोशनी की व्यवस्था के साथ कई सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।

वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पंचकूला से सीधे पेक पहुंचेंगे। चंडीगढ़ पुलिस और प्रशासन ने पीएम-गृह मंत्री के दौरे को देखते हुए कई रूट तैयार किए हैं, क्योंकि सुरक्षा के मद्देनजर ऐन मौके पर बदलाव भी किया जा सकता है। पीएम मोदी दोपहर 12 बजे तीन नए आपराधिक कानूनों- भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम के सफल कार्यान्वयन को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। यह भी चर्चा है कि मोदी और शाह पहली बार किसी ऐसे कार्यक्रम में एक साथ मंच पर नजर आएंगे और दोनों जनता को संबोधित भी कर सकते हैं। उम्मीद है कि एक साथ भाजपा कार्यालय में भी दोनों नेता देखे जाते हैं।

पेक में आज नहीं लगेगी कक्षा
पेक में आज छात्रों की कक्षाएं नहीं लगेंगी। बीटेक द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ वर्ष की सेमेस्टर परीक्षाएं हो चुकी हैं और बीटेक प्रथम वर्ष और एमटेक छात्रों की पांच दिसंबर से शुरू होंगी। परीक्षा के चलते छात्रों की कक्षाएं नहीं लग रही हैं लेकिन आज पेक में प्रधानमंत्री के दौरे के चलते सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक कैंपस में सुरक्षा कड़ी रहेगी। पेक की ओर से अवकाश घोषित नहीं किया गया है लेकिन परीक्षाओं के चलते कोई कक्षा नहीं लगेगी। कैंपस में आज शिक्षक, कर्मचारी और छात्रों की एंट्री गेट नंबर तीन से होगी और सभी छात्रों को अपना आई कार्ड साथ रखने के निर्देश दिए हैं। पेक छात्र और शिक्षक भी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम में जाने के इच्छुक विद्यार्थियों और शिक्षकों से गूगल फॉर्म भरवाए गए हैं और सूची में करीब 100 छात्र, शिक्षक के नाम हैं।

इस साल चंडीगढ़ में मोदी और शाह, दोनों का दूसरा दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का चंडीगढ़ में इस साल यह दूसरा दौरा होगा। शाह 4 अगस्त को भी चंडीगढ़ आए थे और उन्होंने मनीमाजरा में 24 घंटे पानी के परियोजना के पायलट प्रोजेक्ट को हरी झंडी दी थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 अक्तूबर को हरियाणा के किसी कार्यक्रम में आए थे लेकिन उन्होंने आईटी पार्क के ललित होटल में एनडीए दलों के नेताओं के साथ बैठक की थी। इसमें देश के कई राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी शामिल हुए थे। अब फिर दोनों नेता चंडीगढ़ पहुंच रहे हैं। लगातार बड़े नेताओं के चंडीगढ़ के दौरे से चंडीगढ़ का महत्व बढ़ रहा है। वैसे भी चंडीगढ़ को केंद्र सरकार का फेवरेट यूटी कहा जाता है। यही कारण है कि केंद्र की किसी भी योजना को सबसे पहले चंडीगढ़ में लागू किया जाता है। तीनों कानून भी सबसे पहले चंडीगढ़ में ही लागू किए गए हैं।

पीएम के सामने होगा लाइव डेमो
पेक में आयोजित कार्यक्रम नए कानूनों के व्यावहारिक अनुप्रयोग को प्रदर्शित करेगा, यह प्रदर्शित करते हुए कि वे पहले से ही आपराधिक न्याय परिदृश्य को कैसे नया रूप दे रहे हैं। एक लाइव प्रदर्शन भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें अपराध स्थल की जांच का अनुकरण किया जाएगा, जहां नए कानूनों को अमल में लाया जाएगा। बता दें कि एक जुलाई से तीनों नए कानून पूरे देश में लागू हो गए हैं लेकिन चंडीगढ़ पहला यूटी बनने जा रहा है, जहां 100 फीसदी इस कानून को अमल में लाया जाएगा।

चंडीगढ़ आज नो फ्लाइंग जोन घोषित
पीएम के दौरे के चलते यूटी प्रशासन ने मंगलवार को शहर में ड्रोन और अनमैन्ड एरियल व्हीकल (यूएवी) के लिए ”नो फ्लाइंग जोन” घोषित किया है। डीसी निशांत कुमार यादव ने यह आदेश जारी किया है। ड्रोन का इस्तेमाल कर विस्फोटक उपकरणों से हमले करने की घटनाओं के मद्देनजर, वीवीआईपी और आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया है। यह आदेश मंगलवार रात 12 बजे तक लागू रहेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com