पार्टी की बात करे तो ऐसे में ड्रिंक तो बनती है. आप पार्टी में लाइम मिंट सोडा बना सकती हैं. यह ड्रिंक बहुत हेल्दी भी होता है.
सामग्री –
1/2 कप – ताजी पुदीने की पत्तियां
1 चम्मच – नींबू का रस
2 चम्मच – शहद
2 कप – पानी
4 आइस – क्यूब्स
विधि –
1. सबसे पहले पुदीने की पत्तियां, नींबू का रस, शहद और पानी को एक मिक्सर ब्लेंडर में डालकर पीस लें.
2. अब इस पेस्ट को गिलास में छान लें और उपर से आइस डालें.
3. लीजिये लाइम मिंट सोडा तैयार है.