1. पागलो के अस्पताल के एक रूम में सभी पागल डांस कर रहे थे..
बस एक पागल चुपचाप बैठा था . . .
डॉक्टर समझा,वो ठीक हो गया और पूछा तुम डान्स क्यों नहीं कर रहे?
पागल: अरे बेवकूफ मै “दूल्हा हूँ…!
वो कौनसी चीज है जो हमेशा आपकी ही रहेगी आपकी बीवी की नहीं हो सकती ?
गलती ..!!
2. बीच पर नया शादी शुदा जोड़ा उदास
बेठा था.
लड़के ने उस लड़की को कहा क्या बात हैं
खामोश क्यों हो?
लड़की खामोश रही.
लड़के से बर्दास्त नही हुआ और कहा कोई
वजह तो बताओ.
लड़की दूर किनारे पर देखने लगी और
खामोश रही
लड़का बोला मुझसे अपना दुःख क्यों
छुपा रही हो?
लड़की ने अपनी पलकें
झुकी और उस की आँखों से
आंसू निकल गये.
लड़का तड़प उठा और बोला अब तो बता
दो नही तो में जान दे दूंगा
लड़की ने भीगी पलकों के
साथ रेत पर लिखा
“पाद रही थी टट्टी निकल गयी”
3. शादी में डी जे वाला अचानक बेहोश होते होते बचा, क्योकि
एक लडकी ने फरमाइस की
“भैया कोई पतंजलि का रिमिक्स हो तो बजाइये.
जो कानो के लिये हेल्दी हो.”