पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को ‘आजाद कश्मीर’ कहने पर चर्चा में आई सना मीर ने इस पर सफाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा मैसेज लिखकर अपनी बात समझाने की कोशिश की है। महिला वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान की पूर्व कप्तान ने कमेंट्री के दौरान POK को ‘आजाद कश्मीर’ कहा था।
यह सब बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच हुई महिला वर्ल्ड कप 2025 के मैच के दौरान हुआ। बांग्लादेश के खिलाफ मैच में जब पाकिस्तानी प्लेयर नतालिया परवेज बल्लेबाजी के लिए उतरी, तब सना मीर ने कहा कि नतालिया ‘आजाद कश्मीर’ से आती हैं। उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए लाहौर आना पड़ता है।