एजेंसी/ कोलकाता : मई माह के प्रथम सप्ताह के बीत जाने के बाद पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा 10 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। परीक्षा परिणामों की जानकारी मिलते ही विद्यार्थी उत्साहित हो उठे। वे बोर्ड कार्यालयों, अपने स्कूलों और इंटरनेट पार्लस पर पहुंचे। उल्लेखनीय है कि बोर्ड द्वारा अपनी अधिकृत वेबसाईट wbresults.nic.in और WBBSE.org पर परिणाम जारी किए गए हैं। जिसका अवलोकन बड़े पैमाने पर विद्यार्थियों द्वारा किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि विद्यार्थियों को उनके अभिभावकों और शिक्षकों ने सलाह दी है कि जो भी परीक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हो रहे हैं उन्हें मानना है कि यह जीवन की शुरूआत हैं यह सब उनके सफल और उज्जवल भविष्य के लिए है।
इसके अतिरिक्त जिन विद्यार्थियों का परिणाम ठीक नहीं रहा वे निराश न होकर अच्छी मेहनत करें। जिससे वे भविष्य को उज्जवल बना सकें। ऐसा नहीं है कि उनमें योग्यता नहीं है उनमें असीम योग्यता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal