‘पद्मावत’ में अलाउद्दीन खिलजी का शानदार किरदार निभाने वाले रणवीर सिंह के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है। जल्द ही रणवीर यश राज फिल्म्स की अगली फिल्म में दिखाई देने वाले हैं। इस फिल्म में रणवीर एक फौजी के किरदार में नजर आएंगे। बता दें, यश राज फिल्म्स ने ही रणवीर को लांच किया है।
रणवीर सिंह अपनी अगली फिल्म ‘फौजा’ में एक सरदार के किरदार में नजर आएंगे। खबरों की माने तो इस फिल्म में रणवीर का किरदार बेहद दिलचस्प रहने वाला है। खास बात यह है कि रणवीर की इस फिल्म की शूटिंग 2019 में होगी और इसे रिलीज भी 2019 में ही किया जाएगा।
‘अलाउद्दीन खिलजी’ में दमदार अभिनय करने वाले रणवीर सिंह इस समय काफी डिमांड में हैं। कई बड़े निर्देशक और बैनर उनके साथ फिल्म बनाना चाहते हैं। बता दें, फिलहाल रणवीर कबीर खान की 83, ज़ोया अख्तर की ‘गली बॉय’ और रोहित शेट्टी की ‘सिम्बा’ में काम कर रहे हैं।