पंजाब से एक ऐसा विडियो सामने आया है जो आपको देहला कर रख देगा । 25 मार्च की दोपहर को मुक्तसर जिले में एक व्यक्ति ने महिला को दिनदहाड़े ऑफिस से किडनैप किया और उसके साथ बलात्कार किया । ये पूरी घटना एक सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड भी हुई । इस वारदात के महीने भर बाद इस रेप के मुख्य आरोपी ने खुद को जिला अदालत के सामने आत्मा समर्पित कर दिया । अब वो 3 दिन तक पुलिस की हिरासत में रहेगा
ये भी पढ़े: 70 लाख से भी ज़्यादा लोगों ने देखा चिकनी चमेली पर क्लास में नाचती इस लड़की का विडियो !!
सीसीटीवी विडियो में साफ देखा जा सकता है की इस आदमी ने महिला को बड़ी ही बेरहमी के साथ खींचा । महिला ने आत्मा बचाव की कोशिश भी की परंतु पूरी तरह नाकाम रही । ये दरिंदा उसे उठाकर ले गया और उसके बाद महिला के साथ रेप किया । अगले ही दिन उसने महिला को वापस भी छोड़ दिया और अब उसे कानून कड़ी सज़ा भी देगा । देखें विडियो :
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal