एजेंसी/ पटना : बिहार के सिवान में पंचायत चुनाव के लिए हुए मतदान को लेकर गड़बड़ी और मारपीट करने का आरोप भी लगाया गया। इस मामले में राष्ट्रीय जनता दल के विधायक हरिशंकर यादव के पुत्र सुरेंद्र यादव और उनके दो अन्य भाईयों पर प्रकरण दर्ज करवाया गया है। उल्लेखनीय है कि सुरेंद्र यादव मुखिया प्रत्याशी के लिए चुनावी मैदान में थे।
पुलिस द्वारा कहा गया कि कुशहरा गांव के निवासी मनन यादव ने प्राथमिकी दर्ज करवाते हुए विधायक पुत्रों पर मारपीट करने और गड़बड़ी करने का आरोप भी लगाया। इस मामले में विधायक के बेटों सुरेंद्र यादव, टूनटून यादव, गौतम यादव और पुष्पोंद्र यादव ने पंचायत चुनाव के तहत मतदान समाप्त होने के बाद राष्ट्रीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कुशहरा से मतपेटी सील कर दी गई।
इसी बीच हेमंत यादव से मारपीट भी कर दी गई। इस मारपीट में करीब 6 लोग घायल हो गए। दूसरी ओर मनन यादव के आवेदन के आधार पर 4 लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई। अब इस मामले में पुलिस जांच में जुटी है।