न्यू जर्सी में एअरपोर्ट पर टेकऑफ के दौरान बड़ा हादसा, स्काइडाइविंग विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त

न्यू जर्सी में क्रॉस कीज एअरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, टेकऑफ के दौरान एक स्वाइडाविंग विमान दुर्घटना का शिकार हो गया, जिसमें 15 लोग सवार थे। घटना बुधवार शाम 5.30 बजे के आसपास हुई थी।

अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय समयनुसार शाम 5.30 बजे क्रीज एअरपोर्ट पर सेसना 208 बी विमान एअरपोर्ट से टेकऑफ कर रहा था, तभी ये हादसा हुआ। यूएस फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने फॉक्स न्यूज डिजिटल ने जानकारी दी।

पांच लोग हुए घायल

FAA के अनुसार, जो विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है उसका उपयोग स्काइडाइविंग उद्देश्यों के लिए किया जा रहा था और दुर्घटना के समय विमान में 15 लोग सवार थे। ग्लूसेस्टर काउंटी आपातकालीन प्रबंधन ने इस घटना को बड़ी घटना बताया है।

अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि पांच घायल व्यक्तियों को कैमडेन के कूपर यूनिवर्सिटी अस्पताल ले जाया जाना है। फिलहाल, अधिक जानकारी का इंतजार है और एफएए दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com