कहीं नौकरी पाने के लिए डिग्री एवं सोर्स तो काम आ सकते हैं, मगर नौकरी में टिके रहने एवं प्रमोशन पाते रहने के लिए आपकी स्किल्स काम आती हैं। यदि आप वर्कप्लेस पर शीघ्र से शीघ्र आगे बढ़कर करियर में कामयाब होते रहना चाहते हैं तो आपको पढ़ाई-लिखाई के अतिरिक्त इन चीजों पर भी गौर फरमाना चाहिए। आज के दौर में नौकरी के अवसर तो बेशुमार हैं मगर जॉब प्रमोशन पाना सरल नहीं है। ऐसे कई फैक्टर्स हैं, जो प्रमोशन के वक़्त ध्यान में रखे जाते हैं।
संवाद से बनाएं अपना स्थान:-
किसी भी क्षेत्र में प्रमोशन पाने के लिए संवाद कौशल आना आवश्यक है। आप जो भी बोलना चाहते हैं, उसे बिल्कुल स्पष्ट तरीके से कहें। कंपनी द्वारा आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में भाग लें। साथ ही अपनी बॉडी लैंग्वेज पर भी ध्यान दें क्योंकि कम्युनिकेशन स्किल में इस पर भी फोकस करना होता है।
समझें टीम वर्क का महत्व:-
जिन व्यक्तियों के साथ आप काम करते हैं, उनके साथ तालमेल बनाकर काम करना सीखें। इससे गोल्स अचीव करना सरल होता है तथा आप सबके पसंदीदा भी बन सकते हैं। इसके साथ-साथ अपने टीम सदस्यों को उनके काम और कामयाबी का क्रेडिट भी दें।
लगातार नई चीजें सीखें:-
यदि आप बॉस की नजर में अपना स्थान बनाकर प्रमोशन प्राप्त करना चाहते हैं तो करियर में अपग्रेडेशन करना आवश्यक है। इसके लिए नई स्किल्स सीखते रहें। यदि कोई टीम मेंबर किसी समस्या में है तो उसका विश्वास जीतकर उसे उचित राय भी दें।