मुंबई : पीएम मोदी के नोटबैन के फैसले को कई बॉलीवुड हस्तियों ने सलाम किया. वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी को नुकसान झेलना पड़ रहा है. नोट बैन से लोगों को दिक्कतें आईं और कई कंपनियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा. इस फैसले के कारण कई लोगों को अपना बिजनेस बंद करना पड़ा.
शिल्पा और उनके पति राज कुंद्रा की कंपनी भी नुकसान की वजह से अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है.
शिल्पा शेट्टी को नुकसान पड़ा झेलना
होम शॉपिंग चैनल बेस्ट डील टीवी के राज सीईओ थे और अब वह इस कंपनी से इस्तीफा दे चुके हैं. राज कुंद्रा ने 15 दिसंबर को ईमेल के माध्यम से अपना इस्तीफा दिया था. उन्होंने लिखा था, ‘मैं आधिकारिक तौर पर Best Deal TV के सीईओ पद से इस्तीफा दे रहा हूं. नोटबंदी अच्छा फैसला और जरूरी कदम था, लेकिन हमारी इंडस्ट्री के लिए फायदेमंद नहीं रहा.’
बेस्ट डील टीवी के सीओओ हरि त्रिवेदी का कहना है कि कैश की समस्या के चलते कैश ऑन डिलीवरी वाली डील्स पर बहुत नुकसान हो रहा है. इस झटके की वजह से कंपनी अपने आंतरिक खर्च उठाने में असमर्थ है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal