नेमार चोट से उभर कर हुए टीम में शामिल…

स्टार खिलाड़ी नेमार इसी साल फरवरी में चोट के कारण बाहर हुए थे. लेकिन अब फीफा वल्र्ड कप के लिए ब्राजील की टीम में उन्हें दोबारा शामिल कर लिए गए हैं. नेमार की वापसी से टीम को राहत मिलेगी क्योंकि टीम प्रमुख स्ट्राइकर डेनी एल्वस एक हफ्ते पहले ही घुटने की चोट के चलते टीम से बाहर हो गए थे. ब्राजील की टीम ने अब तक सबसे अधिक पांच बार वर्ल्ड कप जीता है.

बता दें कि रूस में होने वाले फुटबाल वल्र्ड कप के लिए ब्राजील की 23 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. नेमार को मार्च में हुए दाएं पैर के आपरेशन से उबरने के बाद टीम में शामिल किया गया है. विश्व कप में ब्राजील अपने अभियान की शुरुआत 17 जून को स्विट्जरलैंड के खिलाफ करेगा और फिर ग्रुप ई में कोस्टारिका और सर्बिया से भिड़ेगा. 

ब्राजीली डाक्टर रोड्रिगो लासमर ने कहा नेमार अब फिट होने के बिल्कुल करीब हैं और अपनी ट्रेङ्क्षनग भी जल्द शुरू कर देंगे और दोस्ताना मैच भी खेलेंगे. इस बीच टीम के कोच टीटे ने भी कहा कि नेमार दुनिया के तीन शीर्ष खिलाड़यिों में से एक हैं लेकिन फिर भी टीम उनपर निर्भर नहीं है और टीम में कई मैच विजेता खिलाड़ी शामिल हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com