मंगलवार को भी बाजार में अच्छी बढ़त देखने को मिली। इससे पहले दिन जहां बाजार ने खुलने और बंद होने के समय रेकॉर्ड बनाया था, यह सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। मंगलवार को भी निफ्टी और सेंसेक्सनए रेकॉर्ड पर बंद हुए। 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 90.4 अंकों की बढ़त के साथ 34,443 के स्तर पर बंद हुआ है, वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी 13.4 अंक बढ़कर 10,637 के स्तर पर बंद हुआ है।
एफएमसीजी, रियल्टी और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में खरीदारी से बाजार में बढ़त देखने को मिली है। निफ्टी के एफएमसीजी इंडेक्स में 0.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई के रियल्टी इंडेक्स में करीब 3 फीसदी और कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 0.8 फीसदी की मजबूती आई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal