कहीं भी बाहर जाते हैं तो ठहरने के लिए आप होटल की तलाश करते हैं. ऐसे में आपको कई बार अच्छे होटल मिलते तो कई बार बेहद ही खूबसूरत होटल मिलते हैं जो आपको भी हैरान कर देते हैं. ऐसे ही अगर होटल आपको पानी में तैरता हुआ मिले तो आप क्या करेंगे. ये सुनकर आपको भी वहां जाने की इच्छा होगी. आज हम एक होटल की बात कर रहे है जिसका निर्माण स्वीडन की ल्यूल नदी पर बनाया जा रहा है.

बता दें, इस होटल की खास बात ये है कि गर्मी के दिनों में ये होटल ल्यूल नदी में तैरता दिखाई देगा जबकि सर्दियों में ये नदी में जम जाएगा तो एक ही जगह पर बना हुआ दिखाई देगा. दरअसल ल्यूल नदी सर्दियों में जम जाती है ऐसे में नदी में तैरता होटल भी जम जाएगा. इस होटल में मौजूद स्पा सेंटर, वेलनेस थीम पर आधारित है. यहां पर ग्राहकों के न्यूट्रिशन, कसरत और मन की शांति के लिए विशेष थैरेपी दी जाएंगी. सुनकर ही आपको सुकून मिल रहा होगा. अन्ते हैं इसके बार में.
दरअसल, ल्यूल नदी पर बन रहे इस होटल में रहने के लिए लोग अभी से बेताब दिखाई दे रहे हैं. लोगों में होटल में ठहरने को लेकर इस कदर क्रेज है कि साल 2020 और 2021 के लिए अभी से बुकिंग शुरू हो गई है. यानि इस पर काम अभी चल रहा है और इसे देखने के लिए लोग अभी से बेताब हैं. ल्यूल नदी में बन रहे होटल और स्पा द आर्कटिक बाथ में रहने के लिए एक दिन का किराया करीब 815 पाउंड होगा. भारतीय रुपये में एक दिन के किराए की कीमत 75 हजार रुपये होगी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal