इंदौर में इन दिनों नकली गोल्ड पर लोन लेकर बैंक में ठगी करने वाले गुजरात व इंदौर के नटवरलाल बैंकों के लिए सिरदर्द बने हुए हैं। ऐसा ही मामला भंवरकुआं का है, जहां एक बैंक में गुजरात और इंदौर के नकली गोल्ड द्वारा ठगी करने वाले नटवरलालों ने बैंक को चुना लगा दिया। नटवरलालों का ये गिरोह बैंक पहुँचा और बैंक कर्मियों को ऐसे झांसे लिया कि गोल्ड गिरवी रख लोन ले लिया। ऐसा ही कुछ कारनामा एमआईजी सीएसपी सर्कल में समाने आया। जो ठीक इस तरह उसी बैंक की एक और ब्रांच से गोल्ड गिरवी रख लोन ले लिया। बैंक की दोनों ब्रांच से इस गिरोह से 80 लाख की ठगी कर दी।
बैंक द्वारा जब गिरवी रखे गोल्ड की करी जांच, तो गोल्ड देख उड़ गए होश
उधर जब बैंक से 80 लाख रुपये का लोन लेने वाले गिरोह के सदस्यों ने लोन का ब्याज जमा नही किया। तो बैंक ने उनसे संपर्क किया लेकिन संपर्क नही हो पाया। जिसके बाद बैंककर्मियों ने उनके द्वारा रखे गोल्ड की जांच की तो सबके होश उड़ गए। क्योकि बैंक में जमा करते वक्त जो गोल्ड असली मिला था, वो जांच में नकली पाया गया। बैंक कर्मियों को आशंका हैं, कि जिस वक्त गोल्ड जमा किया गया था हो सकता हैं गोल्ड पर असली गोल्ड की पॉलिश की गई थी।
वहीं बैंक में नकली गोल्ड गिरवी रख इतनी बड़ी ठगी हो गई। लेकिन बैंक प्रबंधन ने इसकी शिकायत पुलिस से नहीं की है। क्योंकि बैंक प्रबंधन को बैंक की साख खराब होने का डर है। ऐसे में बिना शिकायत किये पुलिस भी ऐसे ठगी करने वाले नटवरलाल को कैसे गिरफ्तार कर ऐसी ठगी पर रोक लगा पाएगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal