आए दिन आजकल मोबाइल फटने की खबरें आ रहीं हैं. ऐसे में एक मामला हाल ही में जो सामने आया है वह पन्ना का है. इस मामले में बीते 11 अगस्त को जिले के देवेंद्रनगर थाना अंतर्गत एक गांव में रविवार को एक नाबालिग लड़के के हाथ में मोबाइल की बैटरी जोरदार धमाके के साथ फट गई, जिससे बच्चे की हथेली दो हिस्सों में बंट गई. जी हाँ, वहीं उसे परिजनों ने तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार जारी है.

इस मामले में मिली खबरों के अनुसार देवेंद्रनगर से 11 किलोमीटर दूर स्थित रेगढ़ निवासी प्रवीण नामदेव के 11 वर्षीय पुत्र निखिल नामदेव रविवार को मोबाइल बैटरी से वल्व जलाने का प्रयास कर रहा था. बस इस दौरान धमाके के साथ बैटरी फट गई और इससे उसे हाथ की अंगुली अलग हो गई और पूरा हाथ क्षतविक्षत हो गया. वहीं बच्चे के पैर में भी चोट आई और देवेंद्रनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद उसे सतना रेफर किया गया.
आपको बता दें कि यह ऐसा पहला मामला नहीं है बल्कि इसके पहले कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जो हैरान कर चुके हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal