देशभर में अब लॉकडाउन धीरे-धीरे खुलने लगा है. हालांकि, सोशल डिस्टेंसिंग अब भी बहुत जरूरी है. कोरोना का संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है. इसके चलते अभी भी सावधानी रखना जरुरी है. लेकिन लोगों ने मिलना-जुलना शरू कर दिया है. कईयों ने तो दोस्तों यारों को जादू की झप्पी भी दी होगी!
इसी कड़ी में एक मजेदार वीडियो आईपीएस दीपांशु काबरा ने शुक्रवार को ट्विटर पर शेयर किया हुआ है. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘तीन महीने के लॉकडाउन के बाद अपने बेस्ट फ्रेंड से मुलाकात. ’ अब तक इस वीडियो को 20 हजार से ज्यादा व्यूज और 2 हजार लाइक्स मिल चुके हैं.
इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दो बड़े साइज की छिपकलियां (लिजर्ड) सड़क किनारे गले मिल रही हैं. दरअसल, दोनों ने इंसानों की तरह ही एक दूसरे को बाहों में भरा हुआ है. यह देखकर आस-पास से गुजर रहे लोग भी हैरान रहे गए है. वैसे इस लम्हे को देखकर बहुत से लोगों को अपने पक्के वाले दोस्त की याद जरूर आई होगी.
Meeting your bestie after 3 months of #Lockdown. 😂.#FridayThoughts.#BestFriends. pic.twitter.com/0bmBtN4FAr
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) June 12, 2020