शहर में पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए दो किलो गांजा एवं दस ग्राम हेरोइन के साथ दो लोगों को काबू कर उनके खिलाफ अापराधिक मामले दर्ज किए हैं। जानकारी देते हुए थाना फोकल प्वाइंट के एएसआइ रजिंदर पाल सिंह ने बताया कि रेलवे पुल ढंडारी चौक के पास गश्त के संबंध में मौजूद थे।
इसी दौरान उन्होंने एक व्यक्ति को आते हुए देखा तो उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से दो किलो गांजा बरामद हुआ है। अाराेपित की शिनाख्त किशोर कुमार निवासी जगदीश लाला दा वेहड़ा नजदीक ढंडारी रेलवे स्टेशन के रुप में हुई है।
पुलिस के अनुसार अाराेपित ट्रेन के जरिये गांजा लेकर आता था और इसकी मजदूरों को सप्लाई देता था। इसी तरह एंटी नारकोटिक्स सेल के एएसआइ जगतार सिंह ने शेरपुर मार्केट नजदीक पानी वाली टंकी के पास से हरीश कुमार निवासी रेलवे कालोनी शेरपुर को दस ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया कर उसके खिलाफ थाना मोती नगर में अापराधिक मामला दर्ज कर लिया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal