एजेंसी/ नई दिल्ली : रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने शनिवार को कहा कि अगले दो वर्षों में दो अरब डालर के रक्षा निर्यात का लक्ष्य रखा गया है.आफसेट नियम इसमें मदद करेंगे.रक्षा शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा लक्ष्य हासिल करना बहुत कठिन नहीं है.
पर्रिकर ने कहा निर्यात प्रोत्साहन का परिणाम मिल रहा है.यह 35 करोड़ डालर तक पहुँच चुका है जो करीब दुगुना है.यह लक्ष्य मैंने खुद तय किया है और अगले दो वर्षों में दो अरब डालर के निर्यात लक्ष्य को पाना असम्भव नहीं है.आफसेट के जरिये निर्यात और विशेषज्ञता दोनों आ सकते हैं.
रक्षा मंत्री ने कहा कि अगले दो वर्षों में दो अरब डालर मूल्य के आफसेट दायित्व पूरे होने हैं.सरकार लड़ाकू विमान तेजस को निर्यात करना चाहती है.गौरतलब है कि आफसेट नियम के तहत किसी देश से आयात करने पर उस देश को कम से कम 30 फीसदी धनराशि आयातक देश में निवेश करनी होती है.