देश में कोरोना वायरस कके नए मामलों में गिरावट आ रही है। बीते 24 घंटों में देश भर में कोरोना के 86 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं, वहीं इस दौरान एक हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश भर में कोरोना के अब तक 58 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन राहत की बात ये है कि इनमें से 47 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं।
ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 86,052 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान कुल 1141 मरीजों की मौत भी हुई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इसको मिलाकर देश में कोरोना के कुल मामले 58,18,571 हो गए हैं। देश में कोरोना के एक्टिव मामलों का आंकड़ा 9,70,116 तक जा पहुंचा है। कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा भी बढ़कर 47,56,165 हो गया है। देश में कोरोना से मौत के आंकड़ों पर नजर डालें तो अब तक यहां 92,290 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोरोना से ठीक होने की दर बढ़ी
देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की दर तेजी से बढ़ रही है। देश में कोरोना से अब तक 47 लाख 56 हजार 164 मरीज ठीक हो चुके हैं। कोरोना की रिकवरी दर 81.74% तक पहुंच गई है।
कोरोना की मृत्यु दर नीचे
देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा फिलहाल 92,290 तक जा पहुंचा है। इसको मिलाकर देश में कोरोना की मृत्यु दर 1.59% तक पहुंच गई है।
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के 2,75,404 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं यहां 9,73,214 एक्टिव केस हैं। महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 34,345 तक जा पहुंचा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal