लखनऊ: असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाले ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुसलमीन (AIMIM) के नेता असीम वकार का कहना है कि सभी राज्यों में डिप्टी सीएम का पद पूरी तरह से मुस्लिमों के लिए आरक्षित होना चाहिए। उन्होंने सपा, बसपा और कांग्रेस से इस मुद्दे पर अपने विचार स्पष्ट करने के लिए भी कहा है। AIMIM नेता का कहना है कि सियासी दल मुसलमानों से वोट तो मांगते हैं, किन्तु जब उसके बदले डिप्टी सीएम पद की माँग की जाती है तो उन्हें तकलीफ होने लगती है।

यह सवाल किए जाने पर कि क्या उत्तर प्रदेश में AIMIM के गठबंधन सहयोगी इस पर सहमत होंगे, वकार ने कहा कि ओम प्रकाश राजभर उन्हें ‘ना’ नहीं कहेंगे। उन्होंने कहा कि देर-सबेर सभी सियासी दलों को मुसलमानों को डिप्टी सीएम पद देना ही होगा। कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने वकार के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि असदुद्दीन ओवैसी को पता होना चाहिए कि इस प्रकार के सांप्रदायिक बयानों से भाजपा को लाभ होता है। अल्वी ने आगे कहा कि, ‘अगर आप वास्तव में मुस्लिम समुदाय के शुभचिंतक हैं, तो कृपया खुद को यूपी की सियासत से दूर रखें।’
वहीं, सपा ने कहा कि यदि किसी में अपने समुदाय का नेतृत्व करने की क्षमता है, तो वह अल्पसंख्यक या दलित समुदाय से हो, उसे नेतृत्व करने का चांस दिया जाना चाहिए। वकार पर मुस्लिम समुदाय को बेवकूफ बनाने का इल्जाम लगाते हुए AAP प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने कहा कि चुनी हुई सरकार को उनके मुद्दों पर फोकस करना चाहिए, उन्हें शिक्षित करना चाहिए, गरीबी और बेरोजगारी को दूर करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि, ‘केवल डिप्टी सीएम की बात कर, यदि आप पूरे समुदाय के प्रतिनिधि बनने का प्रयास कर रहे हैं, तो आप उन्हें बेवकूफ बना रहे हैं।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal