बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सैफ अली खान की वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स 2’ का दमदार टीजर रिलीज हो गया है. इसका फैंस काफी समय से इंतज़ार कर रहे थे. आखिर उनका ये इंतज़ार खत्म हुआ और टीज़र सामने आ गया है. कुछ ही देर पहले रिलीज किए गए इस टीजर को कई बार देखा जा चुका है. इससे पहले सेक्रेड गेम्स के पहले सीजन का काफी पसंद किया गया था. वहीं 2.10 मिनट की इस वीडियो में सैफ अली खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अन्य कलाकार नजर आ रहे हैं.ये शो 15 अगस्त से शुरू होने वाला है. चलिए आपको भी दिखा दें ये टीज़र.
बता दें, इससे पहले इस सीरीज से सबके लुक आउट हो चुके थे. जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सैफ अली खान के लुक को काफी पसंद किया गया था. नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होने वाले वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स का दूसरा पार्ट सेक्रेड गेम्स 2 जल्द ही आने वाली है. सेक्रेड गेम्स 2 से नवाजुद्दीन सिद्दीकी का सूट – बूट वाले लुक के बाद सैफ अली खान का सरदार लुक में सामने आए हैं. इसके बारे में काफी समय से खबरें आ रही थी. दर्शक इसका पहला पार्ट देख चुके हैं और गायतोंडे को एक बार फिर से देखना चाहते हैं. यहां देखें ट्रेलर-
सैफ अली खान का यह लुक नेटफ्लिक्स चैनल से सोशल मीडिया पर एक बेहद दमदार कैप्शन के साथ शेयर किया है. बता दें कि हाल ही में सेक्रेड गेम्स 2 के सभी लीड कास्ट का ऐलान करते हुए एक टीजर वीडियो जारी किया गया था. सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स काफी हिट साबित हुई थी. बता दें कि सेक्रेड गेम्स में सैफ अली खान, नवाजुद्दीन सिद्दकी, राधिका आप्टे लीड रोल में नजर आए थे. सेक्रेड गेम्स 2 में भी सैफ अली खान और नवाजुद्दीन की अहम भूमिका में दिखेंगे.