मशहूर हॉलीवुड एक्ट्रेस स्कारलेट जॉनसन अपने दूसरे पति से भी पिछले दिनों अलग हो गई है. लेकिन अब उनके किसी और के साथ डेटिंग की खबरें वायरल हो रही है. एक खबर के मुताबिक बताया जा रहा है स्कारलेट एक्टर कॉलिन जोस्ट के डेट कर रही है.
अभी-अभी: हुआ बड़ा हादसा खाई में गिरी बस, चारो तरफ बिछी लाशे
आपको बता दें कि कॉलिन जाने-माने एक्टर, कॉमेडियन और स्क्रीन राइटर है. एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक स्कारलेट और कॉलिन की मुलाकात हाल ही में हुई है लेकिन दोनों एक-दूसरे के साथ ढेर सारा वक्त बिता रहे है. स्कारलेट अपने काम में बिजी होने के बावजूद कॉलिन के लिए टाइम निकाल रही है. 4 जुलाई को दोनों को साथ में डिनर करते हुए भी देखा गया है.
अभी-अभी: योगी सरकार खोला ‘पिटारा’ किया ये बड़ा ऐलान, जानकर दंग रह जायेगे आप कहा पांच सालों में…
बताया जा रहा है कि स्कारलेट ने अपना जन्मदिन भी कॉलिन के साथ ही मनाया था उनका बर्थडे 29 जून को था. वहीं स्कारलेट का अपने दूसरे पति रोमेन ड्युएरिक से अभी तक तलाक नहीं हुआ है. दोनों की एक बेटी भी है. आपको बता दें कि स्कारलेट की पहली शादी कैनेडियन एक्टर रायन रेनाल्ड से हुई थी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal