क्या आपने कभी किसी ऐसी जगह के बारे में सुना या फिर ऐसे किसी जगह को देखा है, जहां इंसानों का नहीं, बल्कि सिर्फ सांपों का ही राज हो? यदि नहीं, तो आज हम आपको बताते हैं कि इस जगह पर जाना खतरे से खाली नहीं है और कहा जाता है कि यहां इतने सांप रहते हैं कि अगर कोई इंसान गलती से भी चला जाए, तो वो जिंदा शायद ही लौट कर आए.
बता दें कि यह खतरनाक जगह ब्राजील में मौजूद है, जिसे ‘स्नेक आइलैंड’ के नाम से जाना जाता है और दूर से देखने पर यह आइलैंड काफी खूबसूरत और मनमोहक नजर आता है. हालांकि आपको जानकर यह हैरानी होगी कि दुनिया के सबसे खतरनाक सांप इसी आइलैंड पर रहते हैं.
स्नेक आइलैंड में वाइपर प्रजाति के भी सांप हैं, यानी कि जो उड़ भी सकते हैं और कहते हैं कि इन सांपों का जहर इतना खतरनाक होता है कि इंसान का मांस तक यह गला देता है. खबर है कि इस आइलैंड पर अलग-अलग प्रजाति के 4000 से भी ज्यादा सांप हैं और ब्राजीलियन नेवी द्वारा आम इंसानों का इस जगह पर जाना प्रतिबंधित है. यहां केवल सांप से जुड़े विशेषज्ञों को ही शोध के लिए जाने की आज्ञा है. लेकिन वो भी केवल तटीय इलाके में ही शोध कर पुनः लौट आते हैं. आइलैंड के ज्यादा अंदर जाने की हिम्मत कोई नहीं जुटा पाता है.