फेसबुक ने दुनियाभर में भले ही अपना परचम लहरा रखा है, लेकिन खुद अपने जन्मस्थान में इसे अपने प्रतिस्पर्द्धियों की तुलना में संघर्ष करना पड़ रहा है। आज की तारीख में अमेरिकी किशोरों के बीच यूट्यूब, इंस्टाग्राम और स्नैपचैट कहीं ज्यादा लोकप्रिय मंच बने हुए हैं। एक हालिया सर्वेक्षण के अनुसार, इन सबसे पीछे फेसबुक चौथे नंबर पर चल रहा है। पेव रिसर्च सेंटर द्वारा इसी साल सात मार्च से 10 अप्रैल के बीच यह सर्वेक्षण किया गया है।
इसमें कहा गया है कि 13 से 17 साल के किशोरों में फेसबुक बहुत ज्यादा लोकप्रिय नहीं है। लगभग 51 फीसद किशोर ही इसका इस्तेमाल करते हैं। एक खास बात यह भी है कि निम्न आय वर्ग के किशोरों का रुझान फेसबुक की ओर ज्यादा है। दूसरी तरफ उच्च आर्य वर्ग के किशोर अन्य सोशल माध्यमों का इस्तेमाल करते हैं।
इस सर्वेक्षण से यह भी पता चलता है कि तकनीक ने किस तरह किशोरों के जीवन को प्रभावित किया है। सबसे ध्यान देने की बात है कि स्मार्टफोन रखना उनमें एक अनिवार्य शगल बनता जा रहा है। 95 फीसद किशोरों का कहना है कि उनके पास स्मार्टफोन है। इनमें 43 फीसद किशोर लगभग हमेशा ऑनलाइन रहते हैं।
सर्वेक्षण का कहना है कि सोशल मीडिया का जीवन पर पड़ने वाले असर को लेकर किशोरों में आम राय नहीं है। 31 फीसद किशोरों का कहना है कि इसका असर जीवन पर सकारात्मक पड़ता है। दूसरी तरफ 24 फीसद का मानना है कि यह जीवन पर नकारात्मक असर डाल रहा है। हालांकि, 45 फीसद किशोर मानते हैं कि इसका असर न तो सकारात्मक है और न ही नकारात्मक।
किशोरियों में स्नैपचैट लोकप्रिय
13 से 17 साल की किशोरियों में स्नैपचैट सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। उनका कहना है कि वे अक्सर इसका इस्तेमाल करती हैं। दूसरी तरफ किशोरों में सबसे ज्यादा यूट्यूब लोकप्रिय है।
बहुत पीछे है फेसबुक
यूट्यूब – 85 फीसद
इंस्टाग्राम – 72 फीसद
स्नैपचैट – 69 फीसद
फेसबुक – 51 फीसद