छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 768 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 19,459 हो गई है। राज्य में शुक्रवार को 266 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। वहीं संक्रमण से आठ लोगों की मौत हो गई।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि संक्रमण के 768 नए मामले आए हैं। इनमें रायपुर जिले से 253, दुर्ग से 88, राजनांदगांव से 67, सुकमा से 53, कांकेर से 49, जांजगीर-चांपा से 37, रायगढ़ से 33, बस्तर से 26 मामले सामने आए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 4,68,099 नमूनों की जांच की गई है। इनमें 19,459 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 12,005 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं वहीं 7,274 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 180 लोगों की मृत्यु हुई है।
राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 6,860 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 98 लोगों की मौत हुई है।