दीपिका कक्कड़ की प्रेग्नेंसी को लेकर काफी दिनों से कयास लगाए जा रहे थे। उनकी ननद सबा इब्राहिम ने अपने व्लॉग में दीपिका की तबीयत खराब होने का जिक्र किया था। साथ ही वह परिवार के कई फंक्शन से गायब रहीं। जिसके बाद उनकी प्रेग्नेंसी का अनुमान लगाया जाने लगा। अब पहली बार दीपिका ने यह खुशखबरी सभी के साथ शेयर की है। दीपिका और शोएब पहली बार माता-पिता बनने वाले हैं। इस खुशी के मौके पर उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर बताया कि यह उनकी जिंदगी का सबसे अच्छा पल है

फैंस ने जताई खुशी
कपल ने एक फोटो शेयर किया जिसमें दोनों बैठे हुए हैं। फोटो उनके बैक साइड से ली गई है। दोनों ने सिर पर टोपी पहनी है जिस पर ‘मॉम टू बी‘ और ‘डैड टू बी‘ लिखा है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘खुशी, एक्साइटमेंट और आभार व्यक्त करने के साथ हम पूरे दिल से इस खबर को आप सभी के साथ शेयर कर रहे हैं। साथ ही नर्वसनेस भी है। हमारी लाइफ का ये सबसे खूबसूरत फेज है। हां हमारे पहले बच्चे का जन्म जल्द होने वाला है। हम माता-पिता बनने वाले हैं। हमारे बच्चे के लिए आपकी ढेर सारी दुआओं और प्यार की जरूरत है।‘
सेलेब्स दे रहे बधाइयां
दीपिका और शोएब के फैन्स उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। बीते दिनों कुछ फोटोज में दीपिका बेबी बंप छुपाती दिखी थीं। अब तक उन्होंने इस पर चुप्पी ही साधे रखी। अब आखिरकार कपल ने इसका ऐलान कर फैन्स को खुशखबरी दी। उनके पोस्ट पर गौहर खान ने कमेंट किया, ‘इस नई जर्नी के लिए अल्लाह की दुआएं बरकरार रहे।‘ उनक अलावा चारू असोपा, जसलीन मथारू, सबा इब्राहिम सहित अन्य ने शुभकामनाएं दीं।
शूटिंग के दौरान हुआ प्यार
दीपिका और शोएब ने साल 2018 में शादी की थी। दोनों सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ में काम करते थे जहां उनकी मुलाकात हुई। शादी के बाद दीपिका ने टीवी से दूरी बना ली। अब दीपिका और शोएब मिलकर व्लॉग बनाते हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal