भारतीय जिम्रास्ट दीपा करमाकर Gift में मिली BMW वापस लौटाएंगी। करीब 30 लाख रुपए की इस लग्जरी कार की चाबी क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने उन्हें सौंपी थी।
दीपा के कोच बिश्वेश्वर नंदी ने बताया कि दीपा के परिजनों से बात कर हमने यह कार न लेने का फैसला किया। यह गाड़ी काफी महंगी है। इसका मेंटिनेंस आसान नहीं होगा। त्रिपुरा में दीपा के घर तक इसके लायक न तो सड़कें हैं, न ही आसपास कोई सर्विस सेंटर है। ऐसे में कार का मेंटिनेंस और भी मुश्किल हो जाएगा। दीपा के कोच ने बताया कि स्पॉन्सर ने कार के बदले कैश देने पर हामी भर दी है। इससे हम छोटी कार ले लेंगे। हालांकि दीपा के पिता ने इस बारे में जानकारी न होने की बात कही है।
दीपा के घर में अभी कोई कार नहीं है। उनके परिवार में किसी को गाड़ी चलाना भी नहीं आता। BMW मिलने पर जब दीपा से इस बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि जब गाड़ी आएगी तो मैं और पापा ड्राइविंग सीख लेंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal