आपको बता दें कि वर्ष 2002 में हुए बहुचर्चित नीतीश कटारा हत्याकांड में उम्र कैद की सजा पाने वाले विकास यादव की पैरोल इससे पहले भी कई बार खारिज हो चुकी है. पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने भी विकास यादव को पैरोल देने से इनकार करते हुए उसकी याचिका खारिज कर दी थी. सुप्रीम कोर्ट के तत्कालीन चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की बेंच ने विकास यादव के मामले की सुनवाई करते हुए साफ कहा था कि उसे 25 साल की सजा सुनाई गई है, उसे पूरा करना होगा.
नीतीश को अगवा कर हत्या करने की वारदात
गौरतलब है कि 18 साल पहले 2002 में प्रेम संबंधों को लेकर हुई यह आपराधिक घटना काफी चर्चा में रही थी. नीतीश कटारा के अपहरण और उसके बाद हत्या के मामले में विकास यादव और उसके चचेरे भाई विशाल यादव को अदालत ने सजा सुनाई है. घटना के पीछे विकास की बहन भारती और नीतीश कटारा के बीच प्रेम संबंध को कारण बताया जाता है. अलग-अलग जाति के होने की वजह से दोषियों ने इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया था. इस मामले में तीसरा आरोपी सुखदेव पहलवान था, जिसे अदालत ने 20 साल की सजा सुनाई थी.