दिल्ली में शनिवार को बीते 24 घंटे में 3630 नए कोरोना पॉजिटिव केस आए सामने, 23,340 एक्टिव केस

दिल्ली में शनिवार को कोरोना संक्रमण ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. इस दिन अच्छी खबर भी आई और एक चिंता पैदा करने वाली भी खबर सामने आई. चिंता पैदा करने वाली खबर ये है कि दिल्ली में कोरोना टेस्टिंग में तेजी आने के बाद पॉजिटिव केस की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. शनिवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 3630 मामले सामने आए. दिल्ली में अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 23,340 हो गई है. जबकि दूसरी तरफ एक दिन में रिकॉर्ड मरीज ठीक भी हुए.

दोगुने से ज्यादा ठीक हुए

उत्साहजनक बात ये है कि पिछले 24 घंटे में जितने कोरोना के मरीज आए, उससे दोगुने से भी ज्यादा इलाज के बाद ठीक हो गए. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक राजधानी में पिछले 24 घंटे में 7725 कोरोना पेशेंट इलाज के बाद ठीक हो गए हैं.

दिल्ली में एक दिन में न तो अबतक इतने कोरोना मरीज आए थे और न ही एक दिन में इतने लोग ठीक हुए थे.

77 लोगों की मौत

दिल्ली में अब कोरोना के कुल मामले बढ़कर 56,746 हो गए हैं. राजधानी में पिछले 24 घंटों में कोरोना की वजह से 77 मरीजों की मौत हुई है. इसी के साथ दिल्ली में मौत का कुल आंकड़ा बढ़कर 2112 हो गया है. पिछले 24 घंटे में 7725 लोगों के ठीक होने के बाद दिल्ली में अब तक कोरोना से 31,294 लोग ठीक हो चुके हैं.

दिल्ली में अब ज्यादा टेस्टिंग

पिछले 24 घंटे में दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने राजधानी में 17533 लोगों के कोरोना टेस्ट किए हैं. ये किसी भी एक दिन में किए जाने वाले सैंपल टेस्ट का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. दिल्ली में अबतक कुल 3,51,909 लोगों के टेस्ट हो चुके हैं. दिल्ली में होम क्वारनटीन कोरोना मरीज की संख्या बढ़कर 12611 हो गई है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com