दिल्ली मे एक महिला की लाश मिलने से पुरे इलाका में सनसनी फेल गई. जिस तरह से उस महिला को मारा गया उसे देखकर सभी के होश उड़ गए. इस महिला की बॉडी को कई टुकड़ो में काटकर फेंका गया था. जिसे देखकर पुलिस भी हैरान हो गई थी. दिल्ली के एक घने रिहायशी इलाक़े से सटे एक कूड़ाघर में लोगों की नज़रे दो ऐसी चीज़ों पर पड़ी, जो आम तौर पर कचरे के ढेर में नहीं दिखाई पड़ती है. ये थी एक बड़ा सा बैग और उस बैग के पास एक पैक्ड कार्टुन बॉक्स. 
इन दो चीज़ों के अलावा लोगों का ध्यान जिस चीज ने खींचा, वह थी इनसे आती बदबू. जिसके बाद लोगों को कुछ शक हुआ और उन्होंने पुलिस को जानकारी दी. सुचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. लेकिन बैग और बॉक्स को खोलते ही पुलिसवालों के क़दम ठिठक गए. उस बैग में एक लड़की की लाश थी. वो भी सात अलग-अलग टुकड़ों में. हाथ, पैर, सिर, गर्दन सब अलग-अलग थे. बाद में पुलिस ने लाश इकठा की और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जिस तरह लाश सात अलग-अलग टुकड़ों में काट कर बैग और कार्टुन में भर कर फेंका गया था, उससे ये तो साफ़ हो गया था कि मामला क़त्ल का है. लेकिन मरनेवाली लड़की कौन थी, कहां रहती थी इस का जवाब पुलिस के हाथ नहीं लगा था. बाद में जाँच में पता चला की लाश साजिद अली अंसारी की पत्नी की है. उसने पुलिस वालो को पूरी घटना की जानकारी दी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal