हरियाणा के रेवाड़ी (महेंद्रगढ़) में 19 वर्षीय छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म मामले में भले ही पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हो, लेकिन इस पर अब राजनीति तेज हो गई है। रेवाड़ी में सामूहिक दुष्कर्म कांड के विरोध में कांग्रेस ने सोमवार को प्रदर्शन किया व उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर आरोपितों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की। इस दौरान महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुष्मिता देव और कैप्टन अजय सिंह यादव व अन्य नेता भी मौजूद थे। बता दें कि अजय यादव बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के समधी हैं। ज्ञापन देने वालों में अजय यादव सबसे आगे रहे। अहिरवाल बेल्ट के चलते यहां पर सभी दलों के सक्रिय होने की बात कही जा रही है।
वहीं, दिल्ली में कई महिला संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया और सभी आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की। इस बीच राजनाथ सिंह ने सामूहिक दुष्कर्म मामले में दिल्ली में कहा कि उन्होंने सीएम मनोहर लाल से बात की है और उन्होंने इस मामले में उचित कार्रवाई की बात कही है।