राजधानी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में शुक्रवार देर रात भीषण आग लग गई. इस हादसे में अब तक 7 लोगों के शव बरामद किए गए हैं. आग की सूचना पर 13 फायर बिग्रेड की गाड़ियां पहुंची. दमकल विभाग ने बताया है कि फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.

रात करीब 1 बजे लगी आग
पूर्वी दिल्ली के एडिशनल डीसीपी ने बताया कि ‘रात 1 बजे गोकुलपुरी थाना क्षेत्र में आग लग गई. तत्काल सभी बचाव उपकरण के साथ टीमें मौके पर पहुंचीं. हमने दमकल विभाग से भी संपर्क किया, जिसने बहुत अच्छी प्रतिक्रिया दी. हम लगभग 4 बजे तक आग पर काबू पा सके. इस हादसे में 30 झुग्गियां जल गईं और 7 लोगों की जान चली गई.
सीएम केजरीवाल ने जताया शोक
हादसे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘ वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि सुबह सुबह ये दुखद समाचार सुनने को मिला है. मैं स्वयं वहां जाकर पीड़ित लोगों से मिलूंगा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal