दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश होने के आसार, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की रिपोर्ट

 गर्मी और उमस से जूझ रहे दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए आखिरकार राहत भरी खबर आ ही गई।  भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) के अनुसार, दिल्ली में अमूमन 27 से 30 जून के बीच दस्तक देने वाला  वाला मानसून इस बार एक सप्ताह पहले पहुंच रहा है। ऐसे में अगले सप्ताह से दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश होने के आसार बन रहे हैं। इससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिलने के आसार हैं।

22 और 23 जून के बीच शुरू हो सकती है मानसून की बारिश

मौसम विभाग की मानें तो वर्ष 22-23 जून तक दिल्ली-एनसीआर में मानसून दस्तक देगा और फिर झमाझम बारिश शुरू हो जाएगी। इस बार दिल्ली में ठीक-ठाक बारिश होने का पूर्वानुमान है। यह अलग बात है कि नालों की सफाई पूरी तरह से नहीं होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। माना जा रहा है कि भारी बारिश हुई तो सड़कों पर जलभराव वाहन चालकों के लिए भारी मुसीबत बनेगा।

3-4 दिन पहले पहुंचेगा दिल्ली मे मानसून

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ( regional forecast center chief of India Meteorological Department, Kuldeep Srivastava) के मुताबिक, इस बार मानसून 3-4 दिन पहले यानी दिल्ली में मानसून 22-23 जून तक तक पहुंच जाएगा। उन्होंने इसकी वजह भी बताई।

मौसम विज्ञानी कुलदीप श्रीवास्तव के मुताबिक, आगामी 19-20 जून तारीख तक पश्चिम बंगाल और आसपास के राज्यों से चक्रवाती हवा दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश पहुंचेगी। इसके चलते आगामी 22-23 जून तक पड़ोसी राज्य के पश्चिमी उत्तर प्रदेश और इससे सटे उत्तराखंड, उत्तर पूर्वी राजस्थान और पूर्वी हरियाणा में मानसून दस्तक दे देगा। इस हिसाब से दिल्ली में मानसून 3-4 दिन पहले यानी 22-23 जून तक दिल्ली पहुंच जाएगा।

फिलहाल गर्मी और उमस से राहत नहीं

मौसम विज्ञानी कुलदीप श्रीवास्तव के मुताबिक, उमस और गर्मी का दौर अभी जारी रहेगा। दिल्ली में 18 और 19 जून को गर्मी और उमस पूर्व की तरह ही बरकरार रहेगी। तापमान भी 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा।

बता दें कि गर्मी और उमस के चलते पिछले एक पखवाड़े से दिल्ली-एनसीआर के लोग परेशान हैं। आलम यह है कि ऐसी उमस भरी गर्मी के चलते पंखे-कूलर यहां तक कि एसी तक फेल नजर आ रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com